फिर याद आया है..
August 19, 2014 2 Comments
ऐ देश तू आज फिर याद आया है,
हर हाथ में तिरंगा लहराया है।
साल भर जो सोते रहे लम्बी ताने,
देश-प्रेम के गाते फिर रहे हैं गाने।
भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव की चर्चा हर ओर,
देशभक्ति सबकी रगों में आज रही है दौड़।
हर बात से यहाँ की जिन्हे रही नफरत,
देश से आज वो भी जतला रहे मुहब्बत।
विदेशी ब्रांड ही सिर्फ जिन्हे हैं भाती,
दिखला रहे दुनिया को पहनकर आज वो खादी।
सोच ना कि प्यार उमड़ आया है,
ये तो बस दिखावा है जो सबने अपनाया है।
(समर्पित उस देश प्रेम को, जो हमे 15/अगस्त और 26/जनवरी को ही याद आता है)
Good one! I would rather dedicate it to the love for our country which is within us every day!!
LikeLike
Love for the country is there but I feel most of us just do it for the sake of doing it…
LikeLike