बुलेट-ट्रेन..
December 12, 2015 2 Comments
एक बुलेट-ट्रेन चाहिए…
एक बुलेट-ट्रेन चाहिए,
जो देहात को शहर की शक्ल दे,
गरीब को अमीरों सा बल दे,
किसान को हर साल लहलहाती फसल दे।
एक बुलेट-ट्रेन चाहिए,
जो देश से भर्ष्टाचार को ले जाये दूर,
रिश्वत देने को न हो आम आदमी मजबूर,
दो वक़्त की रोटी खा पाएं मजदूर।
एक बुलेट-ट्रेन चाहिए,
जो जाती-धर्म की नफरत को दूर छोड़ आए,
हर माँ चैन से अपने घर में सो पाए,
बहनें अब और अपनी इज्जत न लुटवाएं।
एक बुलेट- ट्रेन चाहिए,
जो गति के साथ नयी सोच का करे प्रवाह,
देश को दिखे एक नयी राह,
बस इतनी से है मेरी चाह।
Bahut khoob!
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद 🙏
LikeLike