अच्छे दिन – आ गए हैं।
July 11, 2014 Leave a comment
सुना की अच्छे दिन आ गए हैं,
साड़ी-शाल के तले असली मुद्दे दफना गए हैं।
दूसरे मुल्कों को करोडों की मदद,
दिखती नही खुद के देश में महंगाई की हद्द।
औरों को छाती ठोक ठोक देते रहे जो ताने,
खुद के मंत्रियों के उन्हे दिखते नहीं कारनामे।
नयी राह नयी दिशा की बात करने वाले,
पिछली सरकारों पर अब हर बात को डालें।
विदेशी बैंको में काले धन का जो पीटते रहे ढोल,
जादू की छड़ी नहीं हाथ में वो अब रहे हैं बोल।
भर्ष्टाचारियों को सलाख़ों के पीछे पहुंचाएंगे,
लेकिन अपने भर्ष्ट नेताओं को मंत्री बनाएंगे।
भाषणों की धूल से जनता की आँखो में छा गये हैं,
अच्छे दिन – बड़ी बड़ी बातों के तो यक़ीनन आ गए हैं।