डर

#दिलसे

चाहतें..

#दिलसे

यादें…

कुछ यादों को संजोए रखा है एक ज़माने से,
मुस्कुरा लेते हैं हम भी कभी तेरे बहाने से।

#दिलसे

इश्क़ तेरा…

तुम्हारी ज़ुल्फ़ और काँधे का तिल,
हाथ से फिसलता रहा मेरा ये दिल।

ख़ुश्बू तेरे जिस्म की जानता हूँ मैं,
खुद से दूर पर इसे पहचानता हूँ मैं।

यूँ ही सोता रहूँ मैं आग़ोश में तेरे,
ख़्वाबों में बस तू ही दिन-रात मेरे।

मुस्कुराहटें तेरी मेरी रूह का सुक़ून,
तेरे इश्क़ का अंदर उबलता रहा जूनून।

#दिलसे

नया गीत…

आज की रात फिर से कहीं,
नींद चहलकदमी पर है।
कहो तो एक नया गीत,
तुम्हारे नाम लिख दूं।
शब्दों में ढ़ाल कर तुम्हे,
एक और नए रुप में देखूं।
मुस्कुराना तुम खुद को,
नया सा फिर से पा कर।
और मैं रात ख़्वाबों में,
एक बार फिर से तुम्हे देखूं।

रात..

इस रात को और चमकदार बना दो,
बस एक बार आँखों से मुस्करा दो।

तूफ़ान..

सीने में आज अपने समेटे हज़ारों तूफ़ान,
निकल पड़े हैं सजाकर चेहरे पर मुस्कान।

रहनुमा…

बन कर रहनुमां मेरा
चाल अपनी वो बिछाता रहा,
भर कर उसकी हाँ में हाँ
बस मुस्कुराता मैं रहा।

तुम…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Photo Credit : @yourworldmylens (Instagram)

तुम तुम्हारी शरारती हँसी,
और हमारी कभी न ख़त्म होने वाली बातें।
अनगिनत चाय की प्यालियां,
और तेरे कान की वो बालियां।
मेरा तुझे देखकर मुस्कुराना,
आँखों से पूछ कर सवाल तेरा शर्माना।
मेरा बात-बात पर नाराज़ होना,
और तेरा हर बार मुझे मना पाना।
तेरा वो कोशिश करना थामने की मेरा हाथ,
और मेरा हंसी में उड़ा देना हर बात।
वो हमारे ख़्वाब और उम्मीद से भरी बात,
सुबह के इंतज़ार में काटी हर रात।
जाने क्यों ख़्वाब वो पानी के बुलबुले से हुए,
एक पल में उभरे दूसरे पल कहीं खो गए।

#दिलसे

खेल

अभी तो खेल शुरू हुआ है,
और तुम जा रहे हो।
हालातों से जूझ रहे हम,
तुम दूर खड़े मुस्कुरा रहे हो।

किस से करें हाले दिल बयान,
ओर किस पर करें हम यकीन।
चेहरे की हंसी सबको दिखी,
पड़ ना सका कोई आँखों की नमी।

रोज़ की कश-म-कश में,
ना चाह के भी फंसते रहे।
सवाल जो कुछ भी हमने किए,
क्या खूबी से उलझा दिए गए।

हौठों पे मुस्कुराहट,
दिमाग में तिकड़म कुछ चलती रही।
समझ पाते जब तक हम,
कहानी पूरी लिख दी गई।

Performance appraisal..

Lying on the bed covered by just a sheet, Niti looked around the room and saw Ronit sipping his drink quietly at the window while looking outside. Her eyes stopped at his bare muscular chest which made her breath heavily with lust and she said “Looks like you are pumping a lot of iron these days”.

“Yes, kind of. I have a lot of spare time post office. So that’s probably the best use of my time.”

“I like it, keep working out. A lot of females in the office have been eyeing you just because of  the damn good physique and cool smile you have got.”

“Really?” asked Rohit.

“As if you are not aware. Don’t try to fool me, I have 16 yrs of experience working in corporate world. That’s 6 years more than you.” Niti stopped as her phone rang, which she answered promptly “Yes baby, what? I am coming immediately.”

“My son’s in high fever, I am rushing.” said Niti while dressing up.

“What? You were supposed to be here till late evening today. What do you think of me?” said Ronit.

“Of course object” Niti responded.

“I know and I don’t mind” with a smile Ronit said while grabbing her by waist.

“But you are a really good performer. And here’s appraisal for your excellent performance over last one year” said Niti while handing over an envelope to Ronit with a wink while walking out of the room.

While reading “Promoted to Solution Architect” with a hike of almost 50%, he blurted “Performance does matter, in and out of the office” with a grin…..

दबी हंसी

हर बात शब्दों से बयान नही होती है,
दबी हंसी की भी अपनी ज़ुबां होती है।

It took just a naughty smile to make her friend..

This slideshow requires JavaScript.


 

2024

India Bharat

Flame

aaj ki shairi

Candid Conversations by Rinku Bhardwaj

My honest take on personal excellence, a journey of becoming better version of myself through my experiences, interactions or readings!

Umesh Kaul

Traveler!!!! on the road

What do you do Deepti

Exploring madness***

आज सिरहाने

लिखो, शान से!

abvishu

जो जीता हूँ उसे लिख देता हूँ

Bhav-Abhivykti

This blog is nothing but my experiences of life and my thoughts towards the world.

Ruchi Kokcha Writes...

The Shards of my Self

%d bloggers like this: