धर्म के खुदा…
October 1, 2015 Leave a comment
धर्म के खुदाओं से
ज़हर उगलने वाले
उनके आकाओं से
जाकर ये पूछे कोई
कब तक पाखंडों से
अपने इन षडयंत्रो से
बस जीना भर जो चाहें
उन्हे काटते तुम रहोगे?
खोखले अपने विचारों
और झूठ के सहारों से
चैन से जी रहे हमारे
समाज को बांटते रहोगे
जलते घर बिलखते बच्चे
तुम्हारे भी हो सकते हैं
अपनों को खोने का दर्द
कैसे भला तुम समझोगे?